
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि संसद से तीन किलोमीटर दूर जीबी रोड में एक केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता के संरक्षण में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।
हालांकि मालीवाल ने आरोपी केंद्रीय मंत्री का नाम उजागर नहीं किया है। आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग के मुख्यालय में बृहस्पतिवार को मालीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाया है कि जीबी रोड पर चल रहे कोठों में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री का हाथ है।
वहीँ उन्होंने कहा कि जीबी रोड में युवतियों से जबरदस्ती देह व्यापार करने के मामले को उजागर करने पर उन्हें डराने के लिए पहले धमकाया गया लेकिन जब वो चुप नहीं रहीं तो उन पर एफआईआर दर्ज कर दी।
यहां रोज रात को 5 करोड़ का देह व्यापार होता है। मैंने बंद करने की कोशिश की तो मुझ पर एफआईआर कर दी गई। बता दें कि पिछले दिनों स्वाति ने जीबी रोड का दौरा किया था और कहा था कि वहां पर गैर कानूनी धंधे बिना रोक टोक चल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment