
उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग को रोकने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तीन टीमों को भेजा गया है. आग से चमोली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. आग सैकड़ों हेक्टेयर जंगली इलाके में फैल चुकी है.
इसी को रोकने के लिए 150 कर्मियों की (NDRF) की तीन टीमों को उत्तराखंड के जंगलों में आग को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है. ऑपरेशन शुरू हो गया है. (NDRF) की टीमें पानी के टैंकरों, अस्थायी पंप और चिकित्सा सेटअप से लैस हैं. दिल्ली से 2, देहरादून से 1 (NDRF) टीम की पहुंची है आग से सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं आग ने फरवरी के बाद से 13 जिलों की 1900 हेक्टेयर भूमि को नष्ट कर दिया है.
आग की वजह से रुद्रप्रयाग के 82 गांव प्रभावित हुए है जंगल का करीब 70 हेक्टेयर इलाके में आग फैली है. जिससे यहां की 42 हजार की आबादी प्रभावित है.
0 comments:
Post a Comment