कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मामले में केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है. तेज विरोधों के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में अगले तीन महीने तक यथास्थिति बनाए रखने का ऐलान किया है. पीएफ से रकम निकाले जाने की प्रक्रिया को सख्त करने के नोटिफिकेशन को सरकार ने 31 जुलाई तक रोक दिया है.

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने मंगलवार को कहा कि इस दौरान हम पीएफ से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा करेंगे. उनका यह फैसला कर्मचारियों के पीएफ से रकम निकालने की प्रक्रिया को सख्त करने के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे तेज विरोध के बीच आया है. श्रम मंत्रालय ने सोमवार को नियमों में संशोधन का ऐलान करते हुए कहा था कि कोई भी खाताधारक इलाज, हाउसिंग, शादी और बच्चों की पढ़ाई के लिए खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकता है.
इससे पहले नए नियम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बंगलुरु के गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए. प्रदर्शन की वजह से प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया और कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं.
इससे पहले नए नियम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बंगलुरु के गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए. प्रदर्शन की वजह से प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया और कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं.
0 comments:
Post a Comment