डंपर से टकराने के बाद कार में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को एक सेंट्रो कार की डंपर से टक्कर हो गई, टक्कर होने के बाद कार में भयानक आग गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

यह दर्दनाक हादसा सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हुआ है. एक डंपर और एक सेंट्रो कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार में भयानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे चार युवक जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई.
 
आनन-फानन में राहगीरों और पुलिस ने तीन युवकों के शव को मुश्किल से बाहर निकाला, घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, जबकि कार चालक आग में जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कार में LPG गैस किट लगी थी, जिससे कार में आग लग गई. इतना ही नहीं डंपर में भी आग लग गई थी. मौका देखकर डंपर का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त हुई है, जिनका नाम अजय और जयकरन बताया जा रहा है, जो नया शहर जालंधर के रहने वाले थे.
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / डंपर से टकराने के बाद कार में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को एक सेंट्रो कार की डंपर से टक्कर हो गई, टक्कर होने के बाद कार में भयानक आग गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

यह दर्दनाक हादसा सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हुआ है. एक डंपर और एक सेंट्रो कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार में भयानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे चार युवक जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई.
 
आनन-फानन में राहगीरों और पुलिस ने तीन युवकों के शव को मुश्किल से बाहर निकाला, घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, जबकि कार चालक आग में जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कार में LPG गैस किट लगी थी, जिससे कार में आग लग गई. इतना ही नहीं डंपर में भी आग लग गई थी. मौका देखकर डंपर का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त हुई है, जिनका नाम अजय और जयकरन बताया जा रहा है, जो नया शहर जालंधर के रहने वाले थे.

«
Next
इस साल 3 हजार नई बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी इस साल 3 हजार नई बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी
»
Previous
महिलाओं की भागीदारी से सफल होगा पंचायती राज का सपना : पीएम मोदी महिलाओं की भागीदारी से सफल होगा पंचायती राज का सपना : पीएम मोदी

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :