किसी ने सच ही कहा है कि खुदा से मांगोगे तो ज़रूर मिलेगा। ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ जब इसने हज़रत अली के मज़ार पर दुआ के लिए हाथ उठाए तो करिश्मा ही हो गया. अभी दुआ ही मांगी थी की उसकी दुआ तुरंत कबूल हुई और इस महिला की आँखों की रौशनी वापस आ गई.
देखें विडियो...
मक्का और मदीना सऊदी अरब की हेजिरा डिस्ट्रिक्ट के हाइटेक शहरों में से हैं। मक्का शहर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म स्थान है और इसे इस्लाम के पवित्र शहर के तौर पर जाना जाता है।
यहां से तिजारत के बाद हजयात्री मदीना शहर जाते हैं। जानिए मक्का और मदीना शहरों के बारे में…
मक्का मस्जिद अल हरम, बैथ उल्लाह, सफा और मारवा जैसी पवित्र मस्जिदों के लिए मशहूर है। यहां मौजूद मस्जिद अल हरम दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। इसे ग्रैंड मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है।
हाल ही यहां 1,972 फीट लंबे अबराज अल बैत टावर्स बने हैं, जिसमें बड़ी सी घड़ी लगी है। इसे मक्का टावर के नाम से जानते हैं। इसके अलावा जबल अल-नूर में मौजूद गुफा और आबे जमजम भी काफी मशहूर हैं। आबे जमजम के पानी को बहुत पवित्र माना जाता है।
मदीना वो जगह है, जहां पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने अपनी जिन्दगी के आखिरी दिन बिताए थे। मक्का के बाद मदीना दूसरा सबसे पवित्र इस्लामिक शहर है।
नेपाल की 13 वर्षीय तैराक गौरिका सिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. और बैकस्ट्रोक तैराक गौरिका सिंह नेपाल की ओलंपिक जा रही सात सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.
इसी साल भारत में हुए दक्षिण एशिया खेलों (सैफ़ गेम्स) में गौरिका सिंह ने चार मेडल जीते थे. किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नेपाल की तरफ़ से जीतने वाली वो पहली खिलाड़ी बन गई थीं. नेपाली भाषा के अख़बार ई-कांतिपूर ने उन पर एक फ़ोटो फ़ीचर करते हुए लिखा है कि वो नेपाल में आए भूकंप में बच गई थीं.
नेपाल की मीडिया में हर चरफ़ उनकी तारीफ़ हो रही है. 5 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक में दुुनिया भर के क़रीब 10 हज़ार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. नेपाल में जन्मी लेकिन लंदन में रहने वाली गौरिका सिंह को नेपाल के लगभग सभी अख़बार पहले पन्ने पर जगह दे रहे हैं. काठमांडू पोस्ट ने उन्हें ''नेपाल की सबसे बेहतरीन तैराक'' क़रार दिया है.
उस समय वो एक इमारत की पांचवी मंज़िल पर थीं लेकिन भाग्यवश उनकी इमारत सुरक्षित थी. उस भूकंप में आठ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे. अप्रैल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के समय वो काठमांडू में चल रहे नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रही थीं.