Showing posts with label टेक्नोलॉजी. Show all posts
Showing posts with label टेक्नोलॉजी. Show all posts

टेक्नोलॉजी


नई दिल्ली: एंडरॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले जितने भी लोग हैं सभी के मन में कभी ना कभी अपने एंडरॉयड फोन के सिस्टम के बारे में जानने का ख्याल आता होगा। बहुत सी चीजों के बारे में हमें अपने फोन में से ही जानकारी मिल जाती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी जानकारी आपको फोन के अंदर नहीं मिलती। स्मार्टफोन के अंदर कुछ ऐसे जादुई कोड होते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोन की सभी जरूरी चीजों के बारे में जान सकते हैं और साथ ही एंडरॉयड फोन में होने वाली समस्याओं को भी सुलझा सकते हैं।
यह कोड आपके लिए। जानिए इसके बारे में
1. सबसे पहले फोन का डायल पैड खोलें और *#*#4636#*#* इस कोड को डालें। इसे डायल करते ही आपके सामने फोन इंफॉरमेशन, बैटरी इंफॉरमेशन, यूसेज स्टैटिक्स और वाईफाई इंफॉरमेशन का ऑप्शन आएगा।
2. फोन इंफॉरमेशन को क्लिक करते ही आपके सामने फोन से संबंधित IMEI नंबर, नेटवर्क सर्विस, GPRS जैसी कई जानकारियां सामने आ जाएंगी।
3. यूसेज स्टैटिक्स के जरिए आप जान सकते हैं कि आपने किस फीचर को कितने समय तक इस्तेमाल किया है
4. बैटरी इनफॉरमेशन को क्लिक करने पर वहां आपको फोन के बैटरी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपके फोन की बैटरी कितने फीसदी चार्ज है और बैटरी की हेल्थ कैसी है। यह सभी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी।
5. आपके लिए वाईफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है। यहां आपको वाईफाई कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। वाईफाई कनेक्ट है या नहीं, कौन-कौन से नेटवर्क उपलब्ध हैं अैर नेटवर्क स्ट्रेंथ कैसा है। इसके अलावा भी कई तकनीकी जानकारियां मिलेंगी।



मध्य प्रदेश के एक छोटे से सागर जिले के रहने वाले मोहम्मद रहीस मकरानी दावा कर रहे है की उनकी कार डीजल-पेट्रोल के बजाय पानी से दौड़ती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में डीजल-पेट्रोल के बजाय पानी से बने हुये फ्यूल से गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आएगी।
मोहम्मद रहीस अपने सपने को साकार करने के लिए 26 मई को चीन गए थे। और वहां के वैज्ञानिकों ने मोहम्मद रहीस के फ़ॉर्मूले को कारगर माना है। और मोहम्मद रहीस बताते है कि चीन के सिन्यांग शहर की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कोलिया मल्टीनेशनल कंपनी के एमडी सुमलसन ने मोहम्मद रहीस के साथ इस फ़ॉर्मूले पर काम करने को कहा है।
मोहम्मद रहीस बताते है की मैंने इस फ़ॉर्मूले पर काम करने लिए अपने देश और अपने गाँव में ही तैयार करके लॉन्च करने की बात रखी है। कंपनी ने तीन महीने का समय माँगा है। इन सब के बाद चीन से अभी कुछ ही दिनों में लौटे है।
2013 में उन्होंने अपने फ़ॉर्मूले को पेटेंट कराने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया (मुंबई) के ऑफिस में अर्जी भी लगा दी है। अगर कम्पनी तैयार हो जाती है तो यह तकनीक बहुत ही सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल भी होगी।


ब्लूटूथ अब पहले के मुक़ाबले आपके काफी काम की चीज़ बन गया है. आजकल के सभी कनेक्टेड डिवाइस में ब्लूटूथ होता है. इसका इस्तेमाल दो डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर करने के लिए होता है.कनेक्टिविटी की रेंज को पहले से कहीं बेहतर कर देगा.
लॉन्च के बाद की इस रिपोर्ट के अनुसार उसकी रेंज अब चौगुनी हो गई है और डेटा ट्रांसफर की रफ़्तार दोगुनी.लेकिन आपके स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए ये कैसे पहले से बेहतर काम करता है उसके बारे में बताते हैं. अगर स्मार्टफोन या टैबलेट पर ब्लूटूथ ऑन छोड़ दिया तो बैटरी पर असर पड़ता है. ऐसा पहले होता था क्योंकि पुराने ज़माने का फ़ोन (तब स्मार्टफ़ोन नहीं होते थे) हमेशा कनेक्ट करने के लिए दूसरा डिवाइस ढूंढ़ता रहता था.
ब्लूटूथ4 के बाद अब ये 'लो एनर्जी मॉड्यूल' में काम करते हैं. इससे बैटरी पर असर अब काफी कम हो गया है. एक बार कनेक्शन होने के बाद डिवाइस नहीं के बराबर बैटरी पर काम करता है. अगर स्मार्टफोन ब्लूटूथ हेडसेट से कनेक्टेड है तो उसका असर बैटरी पर नहीं के बराबर होगा.
ब्लूटूथ के क्लास 3 डिवाइस पर आप 10 मीटर से कम फ़ासले तक ही कनेक्ट कर सकते हैं, क्लास 2 डिवाइस पर कनेक्टिविटी करीब 10 मीटर तक की होती है और क्लास 1 डिवाइस पर कनेक्टिविटी 100 मीटर तक की मिल जाती है.
इसलिए ब्लूटूथ या वाई फाई की स्पीड इस पर निर्भर करती है कि पास में कौन से और डिवाइस काम कर रहे हैं. किसी भी ऑफिस में दर्जनों लोग काम करते हैं लेकिन उससे कनेक्टिविटी की रफ़्तार कम नहीं हो जाती है.


आज के दौर में स्मार्टफोन एक अच्छे लैपटॉप से भी अधिक पावरफुल हो चुका है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो। अब वे दिन गए जब 2 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन एक बड़ा सौदा हुआ करता था। अब स्मार्टफोन की दुनिया में 3-4 जीबी रैम मानों आम बात है।
चीनी बाजार में इसकी कीमत 2699 चीनी युआन (करीब 27,600 रुपये) है। जूक जेड 2 प्रो दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद है। भारत में फिलहाल इसके लॉन्च होने की अभी कोई उम्मीद नहीं है।
बाजार में 6 जीबी रैम के साथ भी स्मार्टफोन दस्तक दे चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं 6 जीबी रैम वाले पांच तगड़े एंड्रॉयड फोन पर। वनप्लस 3: हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 लॉन्च किया है। भारत में वनप्लस 3 की कीमत 27,999 रुपये है।
यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, एड्रीनो 530 जीपीयू और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलई ईको ली मैक्स 2: चीन कंपनी एलई ईको ने भारत में ली मैक्स 2 पेश उतारा है।
एलईईको ली मैक्स 2 दो वेरिएंट 4/6 जीबी रैम के साथ उपलब्‍ध है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। 5.7 इंच स्क्रीन वाला ली मैक्स 2 एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ है।