
अनिल कपूर के दो दशक के फ़िल्मी करियर में गुलज़ार साहब के साथ काम करने की ख़्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हुई है.
फ़िल्म 'मिर्ज़्या' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर अनिल कपूर ने कहा, "इस मामले में मेरा बेटा हर्षवर्धन कपूर ज़्यादा लकी हैं, क्योंकि उसे पहली ही फ़िल्म में गुलज़ार साहब के साथ काम करने का मौक़ा मिला.
अनिल कपूर आगे कहते हैं कि, "गुलज़ार साहब के साथ वह अब भी काम करना चाहते हैं. देखते यह मौक़ा मुझे कब मिलता है?"
मशहूर गुलज़ार ने यह बात अनिल कपूर के ही पाले में डाल दी कि, "मैं अपनी फ़िल्मों की कास्टिंग में अनिल को मिस कर जाता था, पता नहीं कैसे?
17 वर्षों बाद गुलज़ार साहब ने इस फ़िल्म के लिए कलम थामी है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा के अनुसार कॉलेज के दिनों में मैंने मिर्ज़ा-साहिबा नाटक देखा था. तबसे ही इस पर फ़िल्म बनाना चाहता था.
इसे लेकर जब गुलज़ार साहब से मिला तो पूरी फ़िल्म का खाका तैयार हो गया, आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'मिर्ज़या' में हर्षवर्धन के साथ तन्वी आज़मी की भतीजी सयामी खेर भी फिल्मी दुनिया में प्रवेश करेगी.
0 comments:
Post a Comment